EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : ढाबे में रखी हुई थी तीन पेटी अवैध शराब, संचालक गिरफ्तार

04:51 PM Oct 10, 2024 IST | Deepak Manral
हल्द्वानी : ढाबे में रखी हुई थी तीन पेटी अवैध शराब, संचालक गिरफ्तार
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। पुलिस ने यहां रामपुर रोड पंचायत घर के पास स्थित एक ढाबे से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई देशी शराब बरामद की है। ढाबा संचालक पर आबका​री अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। उच्चाधिकारियों के आदेश पर आरटीओ चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट व पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चेकिंग की गई।

Advertisement

इस दौरान प्रमोद कुमार पुत्र माधव राम निवासी सरस्वती विहार धानमिल डेहरिया हल्द्वानी नैनीताल उम्र 55 वर्ष से 03 पेटी कुल 144 क्वार्टर बाजपुर गुलाब माल्टा देसी शराब पंचायत घर के पास 24 ढाबा रामपुर रोड हल्द्वानी से बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाने में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई दीपक बिष्ट, कांस्टेबल अनिल व तारा मौजूद थे।

Advertisement

Related News