For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : 4 मार्च तक सर्वे का समय, चौड़े होंगे शहर के 13 चौराहे

09:24 PM Mar 02, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   4 मार्च तक सर्वे का समय  चौड़े होंगे शहर के 13 चौराहे
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी शहर के 13 चौराहों के चौड़ीकरण की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा जिन चौराहों के चौड़ीकरण हेतु सर्वे कार्य नहीं हुआ है 4 मार्च सोमवार तक संयुक्त रूप से सर्वे कर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि चौड़ीकरण के दौरान जहां पेड़ आ रहे हैं वन विभाग से वार्ता कर जो पेड़ ट्रान्सप्लांट हो सकते है उन्हें ट्रान्सप्लांट कर दिया जाए और जो नहीं हो सकते वन विभाग से समन्वय कर उक्त पेड़ों को समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जिन चौराहों के चौड़ीकरण में कोई विधिक समस्या नहीं है तथा किसी नोटिस पर सुनवाई लंबित नहीं है, उन चौराहों का चौड़ीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने होली ग्राउन्ड के पुनर्निर्माण हेतु अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये हैं कि धनराशि स्वीकृत कर दी है 24 घंटे कार्य कर होली महोत्सव से पूर्व कार्य समाप्त करना सुनिश्चित करें।

Advertisement

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि बेस व महिला चिकित्सालय में आईसीयू एवं अन्य मशीनें शिफ्ट होनी है इसके लिए तकनीकी कम्पनियों से वार्ता कर शीघ्र शिफिटिंग का कार्य किया जाए इसके लिए चिकित्सालय द्वारा वैकल्पिक भवन का चिन्हिकरण कर दिया है। उन्होंने कहा यह चौड़ीकरण शहर के लिए महत्वपूर्ण कार्य है अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

विद्युत पोल, पेयजल लाइन शिफ्टिंग तथा जिन सरकारी संपत्तियों की दीवारें ध्वस्तीकरण से प्रभावित हुई हैं, उन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। निजी संपत्तियों के अतिक्रमण हेतु जो नोटिस निर्गत किए गए हैं, उनमें से अवशेष नोटिसों पर समिति द्वारा शीघ्र सुनवाई कर निस्तारण किया जाना है, नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि उक्त कार्य अगले सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाए, ताकि माननीय उच्च न्यायालय में समय से रिपोर्ट प्रेषित की जा सके। बैठक में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के साथ ही लोनिवि, विद्युत, जलसंस्थान तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement


Advertisement
×