EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : आज नामांकन का आखिरी दिन, कालू सिद्ध मंदिर से आशीर्वाद लेकर चुनावी रण में उतरे गजराज

11:54 AM Dec 30, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी | नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में मेयर और पार्षद पद के दावेदारों के लिए आज सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। नामांकन पत्र खरीदने व जमा करने का आखिरी दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में दावेदारों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए प्रशासन ने पहले से तैयारी कर ली है। 27 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। रविवार तक हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए 28 और पार्षद के 404 नामांकन पत्र बिक चुके हैं। मेयर के लिए अभी मात्र 3 लोगों ने नामांकन किया है जबकि 25 को नामांकन करना है। वहीं अब तक पार्षद के 114 दावेदारों ने ही नामांकन कराया है। ऐसे में शेष दावेदार आज आखिरी दिन नामांकन करा सकते हैं। वहीं कई नए दावेदार भी सामने आ सकते हैं। ऐसे में तहसील व एसडीएम कोर्ट में काफी भीड़ होने की संभावना है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं।

Advertisement

कालू सिद्ध मंदिर से आशीर्वाद लेकर चुनावी रण में कूद पड़े गजराज

लंबी जद्दोजहद के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी के लिए मेयर का प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को बनाया है। देर रात गजराज के नाम का ऐलान होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गजराज के घर में जमकर आतिशबाजी हुई ढोल नगाड़ों से रात भर कार्यकर्ता जश्न मनाते रहे। सोमवार सुबह गजराज बिष्ट सबसे कालू सिद्ध मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने आशीर्वाद लेते हुए चुनावी रण में अपने कदम बढ़ाए। गजराज बिष्ट के सामने इस बार उनके छात्र जीवन के प्रतिद्वंदी यानी ललित जोशी मैदान में है। इसलिए एक बार फिर मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है। आज कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रत्याशी भारी जन समर्थन के साथ नामांकन करेंगे।

Advertisement

Related News