हल्द्वानी : तोड़फोड़ के खिलाफ सड़कों पर उतरे व्यापारी
09:55 PM Jan 16, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी | सड़क चौड़ीकरण के नाम पर शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान तोड़े जाने के विरोध में मंगलवार को व्यापारी सड़कों पर उतर आए। व्यापारियों ने रामलीला मैदान से जुलूस निकालकर प्रदर्शन शुरू किया।
विरोध में ओके होटल तिराहे से मंगलपडाव तक बाजार भी बंद रखा गया। व्यापारियों ने प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ पर तत्काल रोक नहीं लगने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भी व्यापारियों का समर्थन किया।