EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : कल भी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा

07:01 PM Aug 20, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

हल्द्वानी | कल बुधवार को कुसुमखेड़ा तिराहा से हनुमान मंदिर तक सुबह 10 बजे से 5 बजे तक पेड़ों का कटान व विद्युत लाइन का कार्य चलेगा। इस यातायात डायवजर्न प्लान लागू रहेगा। यातायात डायवजर्न प्लान के दौरान कुसुमखेड़ा तिराहा से हनुमान मंदिर तिराहा और हनुमान मंदिर तिराहा से कुसुमखेड़ा तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

1- शहर हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जाने वाले समस्त वाहन कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचापुल से कटघरिया होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

Advertisement

2- कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन लामाचौड़ तिराहा से फतेहपुर रोड होते हुए कटघरिया से ऊंचापुल होते हुए शहर की ओर आएंगे।

3- कमलुवागांजा रोड /आरटीओ रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन-

Advertisement

>> हनुमान मंदिर तिराहा से ऊंचा पुल होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

>> हनुमान मंदिर तिराहा से आरटीओ रोड से गैस गोदाम रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

Advertisement

4- शहर हल्द्वानी से आरटीओ रोड/ कमलुवागांजा रोड को जाने वाले समस्त वाहन –

>> सेंट्रल अस्पताल तिराहा से गैस गोदाम रोड से आरटीओ रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

>> कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचा पुल के पीछे वाले कट से हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

Related News