EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : 21 पटवारियों के तबादले, पढ़ें किसे कहा मिली तैनाती

12:12 PM Feb 07, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

हल्द्वानी | जिलाधिकारी वंदना ने जिलेभर में तैनात 21 पटवारियों के तबादले कर दिए हैं। सामान्य प्रक्रिया में किए गए तबादलों के तहत स्थानांतरित पटवारियों को तत्काल नई तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि हल्द्वानी व लालकुआं से स्थानांतरित सभी पटवारियों को नई तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग के लिए रिलीव कर दिया गया है।

स्थानांतरण के तहत धारी तहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक ललित मोहन जैड़ा व रवि चन्द्र पांडे को कोश्याकुटौली, पूरन चन्द्र गुणवंत, प्रकाश चन्द्र, चन्द्रा नाथ, प्रकाश सैनी को नैनीताल भेजा गया है। वहीं बेतालघाट में तैनात भुवन चन्द्र जोशी व विनोद परगाईं को नैनीताल स्थानांतरित किया गया है।

Advertisement

लालकुआं तहसील के मनोज सिंह रावत को रामनगर, सुनीता लोहनी को हल्द्वानी तैनात किया गया है। रामनगर के तारा चन्द्र घिल्डियाल, पुष्पा भंडारी, आशुतोष चन्द्र को कालाढूंगी, दुर्योधन पंचपाल, गोपाल सिंह, रणवीर सिंह को हल्द्वानी भेजा गया है।

नैनीताल में तैनात अमित साह, गंगा दत्त पलड़िया, प्रमोद कुमार जोशी, मीनाक्षी भट्ट को धारी भेजा गया है। साथ ही सुरेश चन्द्र सनवाल व उषा चौनाल को बेतालघाट, ओम प्रकाश को कोश्याकुटौली में तैनाती दी गई है। कोश्याकुटौली में तैनात गौरव सिंह रावत को खनस्यूं, जया बिष्ट भाकुनी व ललित मोहन जोशी को नैनीताल भेजा गया है।

Advertisement

हल्द्वानी तहसील के कमलेश पंत, शबनम परवीन व अभय कुमार को कालाढूंगी भेजा गया है। कालाढूंगी के राजीव सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह अधिकारी को रामनगर, सुरेन्द्र सिंह व विनोद कुमार चौपड़ा, अरुण कुमार देवरानी को हल्द्वानी स्थानांतरित किया गया है। वहीं गिरीश चन्द्र दुर्गापाल, दीपक कुमार व दीपक टम्टा को रामनगर भेजा गया है।

Advertisement

Related News