For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : आज फिर रहेगी बिजली गुल, रूट डायवर्जन होगा

06:05 AM Jul 23, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   आज फिर रहेगी बिजली गुल  रूट डायवर्जन होगा
सांकेतिक फोटो
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | आज मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक महिला अस्पताल से अम्बेडकर पार्क मंगलपड़ाव तक पेड़ों की लॉपिंग का कार्य चलेगा। बता दें कि, बीते कुछ दिनों से हल्द्वानी शहर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर पेड़ों की कटाई छंटाई व बिजली के पोल शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है।

इस दौरान यहां ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा और महिला अस्पताल से अम्बेडकर पार्क मंगलपड़ाव तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। इसी के साथ रामपुर रोड, मेडिकल कॉलेज, हीरा नगर, शीशमबाग, जेल परिसर, बरेली रोड, गांधी स्कूल, FTI, आजाद नगर, गांधी नगर, बनभूलपुरा, मंगल पड़ाव आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूर्ण / आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

Advertisement

आज ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

>> बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से अपने गन्तव्य को जायेगें।

>> रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी.पी. नगर से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से अपने गन्तव्य को जायेगें।

>> कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर पंनचक्की तिराहे से काठगोदाम को भेजा जायेगा, जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

>> भीमताल / नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन ति. काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति. होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।

रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान

>> बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसे तीनपानी बाई पास तिराहे से डायवर्ट होकर गोला रोड होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से अपने गन्तव्य को जायेगें।

>> रामपुर रोड से आने वाले बाली रोडवेज की बसे टी. पी. नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला रोड होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से अपने गन्तव्य को जायेगें।

>> कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज लालडॉट तिराहे से डायवर्ट कर हाईडिल तिराहे से तिकोनिया होते हुए रोडवेज स्टेशन भेजा जायेगा।

>> रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से तिकोनिया होते हुए डिग्री कॉलेज तिराहा / हाईडिल गेट तिराहे से कालाढूंगी रोड को भेजी जायेंगी।

>> पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज / केमू की बसें नारीमन तिराहे होते हुए तिकोनिया से होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

>> रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर आने जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास से भेजा जायेगा। जहाँ से वो बरेली/रामपुर रोड को जायेंगी।

छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

>> बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति. से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति. काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज बिराहा से डायवर्ट होकर आई.टी.आई. तिराहा से कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

>> रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे चाहनों को आई.टी.आई. तिराहे से डायवर्ट होकर कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

>> कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन लालडॉट तिराहा, मुखानी चौराहा, अल्मोड़ा अर्बन बेक तिराहे से डायवर्ट होकर नैनीताल रोड़ होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

Advertisement


Advertisement
×