For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : नगर आयुक्त बोले, गौशाला बनेगी तो यहीं बनेगी- चाहे जो कुछ कर लो... वीडियो

05:34 PM Feb 02, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   नगर आयुक्त बोले  गौशाला बनेगी तो यहीं बनेगी  चाहे जो कुछ कर लो    वीडियो
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | इन दिनों वनभूलपुरा स्थित कथित मलिक का बगीचा क्षेत्र में काफी हलचल है, नगर निगम और प्रशासन यहां पर लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है। वहीं आज नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने वनभूलपुरा स्थित कथित मलिक का बगीचा क्षेत्र में नजूल भूमि पर निर्माणाधीन अवैध नमाज स्थल भवन एवं कथित मदरसा भवन हटाने के सम्बन्ध में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को पत्र लिखकर पुलिस फोर्स की मांग की है। यहां 4 फरवरी को बल पूर्वक ध्वस्त किया जायेगा।

आज शुक्रवार को जब नगर निगम और प्रशासन द्वारा नजाकत के बगीचे में भूमि को अतिक्रमण हटाकर कब्जा किए गए सरकारी भूमि पर अस्थाई गौशाला खोलने की बात कहीं तो यहां मौजूद स्थानीय महिलाएं नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से भीड़ गई, महिलाओं का कहना है कि यहां जो चाहे मर्जी खोलो लेकिन गौशाला यहां मत खोलो। इस बीच नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने दो टूक शब्दों में कहा, गौशाला खुलेगी तो यहीं खुलेगी चाहे जो कुछ कर लो... सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने और प्रशासन के काम में बाधा डालने पर मुकदमा भी करवा दूंगा...। इस दौरान हंगामा देर तक चलता रहा। मौके पर कोतवाल उमेश मलिक समेत भारी पुलिस तैनात रही। देखिये वीडियो...👇👇👇

Advertisement

Advertisement

Advertisement