हल्द्वानी : चलते ट्रक में लगी आग - वीडियो
04:21 PM May 18, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी समाचार | शनिवार को हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर रानीबाग एनसीसी कैम्प के पास एक चलते ट्रक में आग लग गई, आनन-फानन में ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई, हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करवाया। बताया जा रहा है कि ट्रक हल्द्वानी से पहाड़ की ओर सामान लेकर जा रहा था। ट्रक में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ट्रक में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही हैं।