हल्द्वानी : दो कारों की जबरदस्त टक्कर; 3 लोग घायल, देखिए वीडियो
हल्द्वानी | मुखानी-काठगोदाम रोड पर जगदंबा नगर में हादसा हो गया। यहां पानी के टंकी के पास बुधवार देर रात दो कारों की जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें टकराते हुए काफी दूर तक गईं। घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए। दुर्घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया।
दरअसल हादसे के बाद कार सवार दोनों लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे। बात हाथापाई तक पहुंच गई। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया। सड़क पर दोनों तरफ जाम लगने से बड़ी संख्या में वाहन फंस गए थे। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को साइड हटाकर जाम को खुलवाया। गनीमत है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुख्य सड़क से तेजी से एक कार जा रही है। तभी बगल से गुजरने वाली सड़क से एक सफेद रंग की कार मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार देती है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।