हल्द्वानी : दो पार्षद प्रत्याशियों पर शपथ पत्र में तथ्य छुपाने का आरोप, होगी जांच
Haldwani News | नगर निकाय चुनाव में पार्षद पद के दो प्रत्याशी विवादों में घिर गए हैं। हल्द्वानी नगर निगम के दो पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान शपथपत्र में तथ्य छुपाने का मामला सामने आया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने शपथ पत्र में तथ्य छुपाने के चलते हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है।
रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी और पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र जीना की ओर से अपने शपथ पत्र में कई मुकदमे या सजा संबंधी अपराधों को छुपाने का मामला सामने आया है। दोनों प्रत्याशियों ने अपने शपथ पत्र में मुकदमे या सजा से संबंधित मामलों की जानकारी छुपाई, जो कि गंभीर उल्लंघन है। उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली में दोनों पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसमें जांच के बाद मुकदमा दर्ज या अन्य विधि संगत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने चुनावी माहौल में हलचल मचा दी है और अन्य प्रत्याशियों के लिए भी सख्ती का संदेश दिया है।
Video – देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर टोल प्लाजा के पास पहुंचा विशालकाय हाथी