EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : गौला नदी में कूदे दो युवक, एक की मौत...दूसरे को पुलिस ने बचाया

12:00 PM Aug 28, 2024 IST | CNE DESK
फाइल फोटो
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | वनभूलपुरा क्षेत्र में गौला बाईपास पुल से मंगलवार को दो युवकों ने अलग-अलग समय गौला नदी में कूद मार दी। इनमें पहली घटना में नदी में कूदे आईटीआई के छात्र को दो पुलिस कर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया। दूसरी घटना में नदी में कूदे युवक की गौला के रोखड़ से टकराकर मौत हो गई। घायल का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2:30 बजे वनभूलपुरा लाइन नंबर सात निवासी आईटीआई छात्र 21 वर्षीय मोहम्मद दली अचानक गौला नदी में कूद गया। युवक को डूबता देखकर वहां मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने उसे नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं शाम करीब पांच बजे एक अन्य घटना में लाइन नंबर 17 निवासी 22 वर्षीय आदिल सिद्दीकी पुत्र इकबाल भी अचानक गौला नदी में कूद गया। बताते हैं कि इस युवक की गौला के रोखड़ से टकराकर मौके पर ही मौत हो गई। बेस अस्पताल में मौत की पुष्टि के बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया।

Advertisement

आदिल मटर गली में अपने चाचा सरफराज की रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर काम करता था। मंगलवार शाम वह दुकान से खाना खाने के लिए घर जाने की बात कहकर निकला था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नदी में कूदते देखकर शोर मचाया। सूचना पर वनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, युवक नदी किनारे रोखड़ से टकराया था। पुलिस ने युवक को बेस अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच के लिए युवक का फोन कब्जे में ले लिया है। आज बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

बाइक घर पर खड़ी कर पैदल पहुंचा गौला पुल

आदिल दुकान से चाचा सरफराज की बाइक लेकर निकला था। उसने बाइक घर पर खड़ी की और अपने दोस्तों के साथ पैदल गौलापुल की तरफ चला गया। दोपहर में हो चुके हादसे के बाद पीएसी और पुलिस लगातार गौला पुल पर गश्त कर रही थी। पुल पर पैदल चलते-चलते आदिल अचानक नदी में कूद गया। पुलिस का कहना है कि युवक ने कूदने से पहले अपने दोस्तों से बातचीत भी की थी। उसके मोबाइल और साथियों से पूछताछ के बाद ही उसके नदी में कूदने की वजह का पता चल पाएगा।

Advertisement

पुलिसकर्मियों ने बचाई आईटीआई छात्र की जान

गौला नदी में कूदे आईटीआई छात्र मोहम्मद दली ने जब गौला नदी में छलांग लगाई उस समय रूट डायवर्जन की ड्यूटी के चलते वनभूलपुरा थाने के हेड कांस्टेबल हरीश आर्या और सिपाही राजू कुमार वहां तैनात थे। युवक को कूदते देखकर दोनों तुरंत पुल के नीचे पहुंचे और समय रहते युवक को नदी से बाहर निकाल लाए। दली को इलाज के लिए एसटीएच भेजा। इसके बाद होश में आने पर पूछताछ कर छात्र के परिजनों को सूचना देकर बुलाया। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि छात्र का इलाज चल रहा है।

बागेश्वर: यूपीएस के विरोध में उतरे कर्मचारी संगठन, प्रदर्शन

Advertisement

उत्तराखंड : 6 IAS अधिकारियों के तबादले

 

 

 

Related News