EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : यूट्यूबर सौरभ जोशी से फिरौती मामले में यूपी का युवक गिरफ्तार

12:35 PM Nov 19, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Haldwani News | हल्द्वानी के मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी से फिरौती मांगे जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मामले में पुलिस ने अरुण कुमार (19) पुत्र पूरन सिंह निवासी थानपुर पोस्ट ऑफिस डाबरी थाना फैजगंज तहसील बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर सौरभ जोशी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। बताया कि आरोपी पंजाब के किसी होटल में कार्य करता था। होटल से निकाले जाने के बाद पैसे की तंगी और शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में आरोपी ने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है।

Advertisement

ये है पूरा मामला

हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र में मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बहुत भयभीत है। उधर पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

पत्र में ये लिखा था

“नमस्ते सौरभ जोशी, मैं करन बिश्नोई ,लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं, यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है। पत्र में लिखा है कि हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेगें। यदि आपने कोई भी जवाब नही दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से सांझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा। हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे। और दुआ करेंगे कि आप सही फैसला ले क्योंकि एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। यदि आपको हमसे बात करनी हो तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी दे रहे हैं। जिसे हमारी गैंग ऑपरेट करती है karanbishnoi5672, जय महाकाल"

Advertisement

Big Breaking : क्वारब के पास अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच छोटे वाहनों के लिए खुला

Advertisement

Related News