हल्द्वानी : होलिका ग्राउंड पर लगी मूर्ति खंडित किए जाने पर बवाल, दो पक्ष आमने-सामने
हल्द्वानी | हल्द्वानी में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की आशंका से माहौल गर्म हो गया था। कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी भक्त प्रहलाद की करीब सवा फीट की मूर्ति टूटने के बाद सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ।
सोमवार रात कुछ संगठन समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में होलिका ग्राउंड में एकत्र होना शुरू हो गए और नारेबाजी करने लगे। भीड़ जुटने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच देर रात कुछ संगठन एवं अन्य स्थानीय लोगों ने होलिका ग्राउंड से वनभूलपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर जुलूस भी निकाला और जमकर नारेबाजी की। भक्त प्रहलाद की मूर्ति किसने तोड़ी और इसके पीछे क्या मकसद रहा, इसका जबाव किसी के पास नहीं था।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को मंगलवार सुबह 11 बजे तक आरोपी की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया। इसके साथ ही होलिका ग्राउंड के चारों तरफ लगने वाले ठेलों को नियमित तौर पर हटाने की मांग प्रशासन और पुलिस के सामने रखी है।देर रात करीब 11 बजे तक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां जमा लोगों को समझाकर हटाने में सफल रहे। वहीं कोतवाली पुलिस ने खुद अपनी ओर से इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीडियो वायरल होने से जुटी भीड़
सोमवार शाम किसी व्यक्ति ने भक्त प्रहलाद की मूर्ति टूटने की सूचना पर होलिका ग्राउंड पहुंचकर उसकी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। देखते ही देखते यह सूचना फैल गई। इसके बाद लोगों का मौके पर इकट्ठा होना शुरू हुआ।
आज हनुमान चालीसा पाठ, नवरात्र में स्थापना
पुलिस से बातचीत और आश्वासन के बाद लोगों ने कहा कि मंगलवार 24 सितंबर को होलिका ग्राउंड में लोग एकत्र होकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके बाद नवरात्र में यहां भक्त प्रहलाद की मूर्ति दोबारा स्थापित की जाएगी।पदाधिकारी चले गए बाकी उलझते रहेविवाद शुरू होने से लेकर शांत होने तक सैकड़ों लोग होलिका ग्राउंड के पास मौजूद रहे और नारेबाजी करते रहे। इधर, कुछ संगठन और भाजयुमो के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की शुरुआत में ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत हो गई। पुलिस के आश्वासन के बाद पदाधिकारी लौटे। इसके बाद भी कुछ लोग पुलिस से उलझने की कोशिश करते रहे। जिन्हें समझाने, शांत करने में पुलिस के पसीने छूट गए। करीब डेढ़ घंटे तक लोग नारेबाजी और बहस करते नजर आए।
ठेलों को हटाने के बाद पैदा हुई विवाद की स्थिति
जुलूस के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से होलिका ग्राउंड के पास लगने वाले ठेला संचालकों को घर भेज दिया। मामला शांत हो ही रहा था कि ताज चौराहे की ओर से भी कुछ लोगों की भीड़ आते देखकर होलिका ग्राउंड पर मौजूद लोग उनकी तरफ बढ़ पड़े। इस पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बीच में पहुंचकर लोगों को लाठी फटकार वापस भेजा। भीड़ में से कुछ लोगों ने वनभूलपुरा मार्ग पर खाली खड़े ठेलों को पलटाने की कोशिश की।
प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी, हल्द्वानी ने बताया, "इस मामले में पुलिस की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। एहतियातन होलिका ग्राउंड पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। लोगों से अफवाह न फैलाने और शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई है।"
होली ग्राउंड के चारों ओर नो वेंडिंग जोन घोषित
होली ग्राउंड के चारों ओर अब कोई ठेला-फड़ नहीं लगेगा। नगर निगम यहां अपनी टीम खड़ी करेगा। यहां ठेले लगाने वालों पर नगर निगम कार्रवाई करेगा। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि एक टीम यहां तैनात रहेगी। होली ग्राउंड के चारों ओर नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है। ठेला लगने पर ठेले को जब्त कर लिया जाएगा।
दंगे से सबक सीखी पुलिस रही मुस्तैद
साल की शुरुआत में दंगे की आग में करीब दो हफ्ते तक जले बनभूलपुरा से सबक लिया है। यही वजह रही कि पहले शहर को आग में झोंकने का मंसूबा पाले बैठे अराजक तत्वों की साजिश नाकाम कर दी। मूर्ति खंडित होने की खबर जैसे ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंची, सभी अलर्ट मोड पर आ गए। शहर में मौजूद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाना शुरू किया। इस बीच जिले के कई थानों की फोर्स भी बुला ली गई। इधर, कुछ अधिकारी हिंदूवादी संगठनों को समझाने में जुट गए जबकि दूसरे पक्ष को समझाने का जिम्मा पुलिस के कुछ अन्य अधिकारियों ने संभाला। समझाने का असर हुआ और मामला बिगड़ने से पहले ही शांत करा दिया गया। हालांकि, मंगलवार दोपहर में हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर फिर से एकत्र होने की चेतावनी दी है।