हल्द्वानी : शातिर बाइक चोर चढ़ा बनपूलपुरा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार
CNE REPORTER, HALDWANI : थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी एवं थाना बपुलिस टीम द्वारा 01 शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 22 जुलाई 2024 को वादी ओम प्रकाश पुत्र स्व. जगदीश पुंडीर निवासी बरेली रोड पुरानी आईटीआई बिचली रोड बिचली गौजाजाली आवला चौकी गेट थाना वनभूलपुरा द्वारा थाना बनभूलपुरा पर आकर तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात द्वारा उसकी मोटरसाईकिल ब्रांड न्यू स्प्लेंडर हीरो गत 13 जुलाई की रात में मंडी गेट के पास बरेली रोड, वैष्णो स्वीट्स के बाहर से चोरी कर ली गई थी।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना अपर उप निरीक्षक विनोद कुमार को सुपुर्द की गई। पुलिस टीम द्वारा एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में चोरी के अभियोग में अभियुक्त की तलाश/पतारसी सुरागरसी करते हुऐ मुखविर की सूचना पर मौ. उमेर पुत्र मौ. यामीन निवासी हिमालया स्कूल के पास गौजाजाली थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 21 वर्ष को वाईपास रोड स्लाटर हाउस के पास से मय चोरी की मोटर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक विनोद घई, हेड कांस्टेबल धरमपाल सिंह व कांस्टेबल मौ. यासीन व कांस्टेबल लक्ष्मण राम शामिल थे।