For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Haldwani Violence: पर्यटन व्यवसाय धड़ाम, होटलों में 50% बुकिंग कैंसिल

03:11 PM Feb 10, 2024 IST | CNE DESK
haldwani violence   पर्यटन व्यवसाय धड़ाम  होटलों में 50  बुकिंग कैंसिल
Haldwani Violence: हिंसा के बाद पर्यटन व्यवसाय धड़ाम, होटलों में 50% बुकिंग कैंसिल
Advertisement
हल्द्वानी के रास्ते पहाड़ आने में डरने लगे पर्यटक

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। Haldwani Violence Nerws : उत्तराखंड के शांत समझे जाने वाले इलाके में जबरदस्त हिंसा फैलने के बाद जहां आधे दर्जन लोगों की जान चली गई, वहीं शांत वादियों में एक बदनुमा दाग भी लग गया। इस घटना का सबसे बुरा असर नैनीताल के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा है। बताया जा रहा है कि यहां होटलों में 50% बुकिंग रद्द हो गई है। पर्यटक अब हल्द्वानी के रास्ते पहाड़ आने से डरने लगे हैं।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी में हुई हिंसा और कर्फ्यू का सीधा असर नैनीताल के पर्यटन पर पड़ा है। होटल और रिजॉर्ट में कराई गई एडवांस बुकिंग धड़ाधड़ कैंसिल हो रही है। होटल संचालकों का कहना है कि करीब 50 फीसदी एडवांस बुकिंग कैंसिल हो गई है। वहीं, भीमताल, अल्मोड़ा, कौसानी आदि आने वाले बहुत से पर्यटकों ने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी है।

Advertisement

लखनऊ के गुप्ता परिवार टूर का बिजनेस करते हैं। उनका कहना है कि नीम करौली महाराज के दर्शन के बाद अल्मोड़ा, नैनीताल, भीमताल आदि के लिए तैयारी चल रही थी, लेकिन हल्द्वानी के घटनाक्रम के बाद से उन्होंने प्रोग्राम कैंसिल कर दिया है। उनका कहना है कि पहाड़ों को पहले शांत समझा जाता था, लेकिन Haldwani Violence के हालात बता रहे हैं इन दिनों वहां शांति नहीं है।

बता दें कि नैनीताल में शुक्रवार को पिकनिक स्पाटों में पर्यटकों की आवाजाही बहुत कम रही। ऐसे में इस weekend शनिवार व रविवार के साथ-साथ valentine week का पर्यटक सीजन प्रभावित होने के आसार हैं। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि अब उन्हें ज्यादा उम्मीद नहीं है।

Advertisement

हल्द्वानी में हिंसा की खबर सुर्खियों में

सोशल मीडिया में इन दिनों हल्द्वानी सुर्खियों में छाया हुआ है। परिणाय यह हो रहा है कि वीकेंड पर नैनीताल आने वाले सैलानी गायब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को चुंगी से 250 गाड़ियां पास हुई थी जबकि शुक्रवार को यह संख्या बमुश्किल सौ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।

हिंसा के बाद कई दंगाई अंडरग्राउंड

हल्द्वानी के बनभूलपुरा के बवाल के बाद कई उपद्रवी अब अंडरग्राउंड हैं। हालांकि पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। शुक्रवार देर रात सपा नेता मतीन सिद्दीकी के भाई समेत जावेद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घटना में पुलिस ने 19 नामजद समेत पांच हजार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज है।

Advertisement

मां की दवा लेने गया था अजय, उपद्रवियों ने गोली मार कर दी हत्या

बाजपुर के प्रकाश कुमार को दंगाईयों ने तीन गोलियां मारी फिर शव पटरी के नीचे फेंक दिया। वहीं, अपनी मां की दवा लेने घर से निकले अजय की भी निर्मम हत्या कर दी गई। बनभूलपुरा के फईम कुरैशी, जाहिद, मो. अनस, शब्बाद की मौत की भी सूचना है।

Advertisement