EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : 07 व 08 दिसंबर के लिए जारी हुआ वीकेंड रूट डायवर्जन प्लान

06:14 PM Dec 06, 2024 IST | Deepak Manral
हल्द्वानी : 07 व 08 दिसंबर के लिए जारी हुआ वीकेंड रूट डायवर्जन प्लान
Advertisement

🔥 शनिवार और रविवार को यह रहेगा शहर हल्द्वानी का यातायात प्लान

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को रूट डायवर्जन प्लान प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक प्रभावी रहेगा। नैनीताल पुलिस की ओर से इस हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है।

Advertisement

यह रहेगा प्लान

* बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

Advertisement

* रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे। तथा शेष वाहन टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहा से शहर हल्द्वानी की ओर आएंगे।

* कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल/ कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

Advertisement

* कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त वाहन मुखानी चौक/जेल रोड तिराहा से कैंसर हॉस्पिटल तिराहा से डायवर्ट होकर सुशीला तिवारी अस्पताल से रामपुर रोड में जाएंगे।

* शहर हल्द्वानी से रामपुर रोड में जाने वाले समस्त वाहन सिंधी चौक से गांधी इंटर कॉलेज से होंडा शोरूम होते हुए टीपी नगर से अपने गंतव्य को जाएंगे।

Advertisement

* पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स /हाईडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जायेंगें।

वीकेंड के दौरान दिनांक 07 दिसंबर 2024 और 08 दिसंबर 2024 को यात्रा रूट में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों का प्रवेश दिन में 12 बजे से रात्रि 09 बजे तक तथा आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का आवागमन भी समय 04 बजे से समय 09 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

* समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के यातायात/डायवर्जन प्लान का अनुसरण कर यात्रा करने का कष्ट करें।

Related News