EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हिंदुस्तान का दुश्मन हंजला अदनान ढेर, CRPF पर हमले का था मास्टर माइंड

09:27 PM Dec 06, 2023 IST | CNE DESK
हंजला अदनान ढेर
Advertisement

Lashkar Terrorist Killed: पाकिस्तान में छुपे हुए हिंदुस्तान के दुश्मनों का लगातार खात्मा किया जा रहा है। अबकी बार लश्कर-ए-तैयबा का सुपर आतंकी 'हंजला अदनान', पाकिस्तान के कराची में ढेर कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने के साथ ही पाकिस्तान सहित भारत के तमाम दुश्मन देशों में छुपने वाले आतंकवादियों के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। ऐसे आतंकवादी जो कभी कनाडा या पाकिस्तान में खुलेआम घूमते थे, वह अब इधर-उधर छुप रहे हैं।

Advertisement

उधर पाकिस्तान में आईएसआई भी इस तरह के हमलों से परेशान है। यही कारण है कि भारत विरोधी आतंकवादियों को सुरक्षा मुहैया कराने में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान में अचानक आतंकियों को बुलेटप्रूफ गाड़ियां मुहैया कराई जा रही है।

कौन था आतंकी 'हंजला अदनान'

पाकिस्तान के कराची शहर में मारा गया अदनान भारत के टॉप दुश्मनों में शामिल है। आरोप है कि अदनान ने साल 2016 में जम्मू कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ काफिले पर हमला करवाया था। इस आतंकी घटना का वही मास्टर माइंड रहा है। तब इस भयानक हमले में 9 भारतीय जवान शहीद हो गये थे और डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हो गए थे।

Advertisement

पुलवामा हमले में भी रहा हाथ

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी आतंकी हंजला अदनान की पुलवामा हमले में भी भूमिका रही थी। वह Hafiz Saeed का करीबी माना जाता है। हाफिज सईद मुंबई में हुए 26/11 के हमले का जिम्मेदार माना जाता है।

ऐसे मारा गया आतंकी

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के कराची में तीन रोज पूर्व यह हमला अज्ञात लोगों द्वारा हुआ। हंजला अदनान को एक के बाद एक कई गोलियां मारी गई थीं। तब से वह अस्पताल भर्ती था। गत दिवस उसकी मौत हो गई। अदनान की मौत से 'लश्कर-ए-तैयबा' चीफ, हाफिज साईद को भी बड़ा झटका लगा है।

Advertisement

आतंकवादियों की मौत का लंबा सिलसिला

बता दें कि पाकिस्तान में इस साल करीब 02 दर्जन आतंकी मारे गए हैं। जिनमें से अधिकांश भारत के वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई भी अब घबराई हुई है। चूंकि हाई सिक्योरिटी के बावजूद कई आतंकी मारे गए हैं। जिनमें अदनान भी शामिल था। जो कि आईएसआई के इशारे पर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराता था। 'लश्कर-ए-तैयबा' में आतंकियों की भर्ती का काम भी अदनान देखता था।

बागेश्वर: युवक पर चाकू से वार करने वाला दबोचा

Related News