For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरिद्वार : तमंचा लेकर युवती के कमरे में घुसा युवक, फिर सीने में मार दी गोली

11:56 AM Dec 18, 2024 IST | CNE DESK
हरिद्वार   तमंचा लेकर युवती के कमरे में घुसा युवक  फिर सीने में मार दी गोली
सांकेतिक फोटो
Advertisement

Haridwar News | सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात अपने कमरे में काम कर रही युवती को एक सिरफिरे युवक ने तमंचे से गोली मार दी। सीने में गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। एक निजी अस्पताल में युवती को भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों के साथ अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि फिरोजाबाद में किराए पर रहने वाली एक युवती को कमरे में घुसकर गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवती को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र मेहरा ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के पड़ताल में सामने आया कि युवती यहां अपनी बहन के साथ किराये के मकान में रहकर एक फैक्ट्री में काम करती है।

Advertisement

मंगलवार देर शाम कंपनी से आने के बाद वह अपने कमरे पर काम कर रही थी। तभी एक युवक तमंचा लेकर आया और उस पर गोली चला दी। गोली उसके सीने में जा लगी और वह नीचे गिर गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में वारदात को अंजाम देने में अतुल निवासी नजीबाबाद बिजनौर का नाम सामने आया है। अतुल रोशनाबाद में ही सैलून पर काम करता है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम में लगा दी गई है। घटना का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। टीम जांच में जुटी है। युवती की हालत स्थिर बनी हुई है।

Advertisement

Advertisement
×