For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरिद्वार और चंपावत जिलों को मिली बड़ी सौगात

04:19 PM Dec 17, 2024 IST | CNE DESK
हरिद्वार और चंपावत जिलों को मिली बड़ी सौगात
Advertisement

देहरादून | उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार 17 दिसंबर को सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग जिलों के स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा बैठक की। वही कई जिलों में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं भी की है। इसके अलावा मुख्य सचिव ने सभी सरकारी भवनों पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाने के निर्देश भी दिए।

सोलर रूफटॉप पैनल को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि इस दिशा में आज से ही काम शुरू हो जाना चाहिए। सरकार का प्रयास है कि ज्याद से ज्यादा भवनों पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाए जाए। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इसके अलावा मुख्य सचिव ने सचिव स्वास्थ्य को अधिक मातृत्व मृत्यु दर वाले संवेदनशील क्षेत्रों में मैटरनल डेथ ऑडिट करने के बाद इन क्षेत्रों में पर्याप्त डॉक्टर तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

बैठक में सीएम धामी की चंपावत सीट के लिए भी निर्देश जारी किए गए है। चंपावत में लोअर ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग निर्माण, प्रथम और द्वितीय तल पर डायग्नोस्टिक विंग और ओटी के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। दरअसल, लंबे समय से इस क्षेत्र की जनता सीएम धामी से चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने की मांग कर रही थी, जिसके बाद स्वास्थ सुविधा को भी बढ़ाने के आदेश दिए है। वहीं, उत्तरकाशी को भी आज की बैठक के बाद एक सौगात मिली है। उत्तरकाशी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया गया।

सीएस ने इस योजना में रिवर प्रोटेक्शन वर्क पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनपद हरिद्वार में उप जिला चिकित्सालय रुड़की में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बागेश्वर के भवन/छात्रावास के निर्माण कार्य और जनपद हरिद्वार के खानपुर में 50 बेड के उपजिला चिकित्सालय भवन व आवासीय भवन के निर्माण कार्यो पर सैद्धान्तिक एवं वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया। इस दौरान बैठक में सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार सहित सभी सम्बन्धित विभागों के सचिव, अपर सचिव एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×