For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: फाइनल मुकाबला हारमियंस क्लब ने जीता

09:28 PM May 16, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  फाइनल मुकाबला हारमियंस क्लब ने जीता
Advertisement

✍️ खेलों में छिपा है बेहतर भविष्य: अनुराधा पाल
✍️ बागेश्वर में जिला स्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में यहां खेली जा रही जिला स्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हॉरमियन्स फुटबॉल क्लब ने जीता। उन्होंने जूनियर फुटबॉल क्लब कठायतबाड़ा को 2-0 से पराजित किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार बांटे। उन्होंने कहा आज खेलों में भी बेहतर भविष्य छिपा है। लक्ष्य बनाकर एक खेल को अपनाने का सुझाव दिया।

Advertisement

बागनाथ फुटबॉल खेल मैदान में गुरुवार को हॉरमियन्स फुटबॉल क्लब व जूनियर फुटबॉल क्लब कठायतबाड़ा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। हॉरमियन्स की टीम ने शुरू से ही बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। पहला गोल रिषभ खेतवाल ने किया। दूसरे हाफ में रोहित दानू से दूसरा गोल कर जीत पर मुहर लगा दी। प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इस तरह हॉरमियन्स की टीम ने 2-0 से मुकाबला जीत लिया। मैच के निर्णायक दलीप मेहरा थे।
फुटबॉल क्लब ने जर्सी लांच की

बागेश्वर: बागनाथ फुटबॉल क्लब ने इस मौके पर नई फुटबॉल जर्सी लांच की। जिलाधिकारी अनुराधा पाल व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रोहित दानू ने इसका शुभारंभ किया। डीएम ने क्लब के कार्यों की सराहना की। उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष सुंदर रावल, कोच नीरज पांडेय, महिपाल गड़िया, बॉक्सिंग कोच सुंदर गड़िया, विजय रावत, सुभम साह, मनोज पंत, कविता खेतवाल, गीता, दिव्या, गरिमा, रमेश रावत आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement