EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

B.Tech व ग्रेजुएशन के बाद चरस का धंधा ! दो लड़के गिरफ्तार, पढ़िये ख़बर

04:08 PM Jan 02, 2024 IST | CNE DESK
चरस का धंधा
Advertisement

📌 बागेश्वर से खरीदी चरस, हल्द्वानी जा रहे थे बेचने

अल्मोड़ा। पुलिस ने 803 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों बागेश्वर से चरस की खरीद कर हल्द्वानी बेचने जा रहे थे। तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज कर दिया गया है। बरामद चरस की कीमत 83 हजार रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए युवकों में एक बी.टेक (B.Tech) किए है, जबकि दूसरा ग्रेजुएट है। चरस का धंधा करने वाले इन लड़कों ने शॉर्टकट में पैसा कमाने के लिए यह गलत रास्ता चुना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमित रुप से कार्यवाही कर रही है।

Advertisement

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/01/chars-ke-satha-girftaar.mp4

इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज तड़के लोधिया बैरियर पर चेकिंग की गई। इस दौरान बागेश्वर से हल्द्वानी की तरफ जा रही स्कूटी संख्या यूके-04 टीबी-4832 को रोककर चेक किया गया।

इस दौरान स्कूटी में सवार अमन शर्मा व अभिजीत टम्टा के कब्जे से कुल 803 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर स्कूटी को सीज करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत किया गया।

Advertisement

मुनाफा कमाने के लिए चुना यह रास्ता

प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्वारा बताया गया कि दोनों युवकों में से एक बीटेक है और एक ग्रेजुएट है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उक्त चरस को बागेश्वर कपकोट क्षेत्र से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाये हैं। जिसे वह हल्द्वानी में अपने दोस्तों व नवयुवको को अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे। अल्मोड़ा पुलिस की चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आ गये।

मामले में अन्य गिरफ्तारी भी संभव

इस संबंध में विवेचना के दौरान किसी की संलिप्तता पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार आरोपियों में अमन शर्मा, उम्र- 24 वर्ष पुत्र कमल कुमार, घोड़ाखाल, भवाली, नैनीताल का रहने वाला है। वहीं, अन्य युवक अभिजीत टम्टा, उम्र- 23 वर्ष पुत्र अशोक टम्टा बीएसएनएल कालोनी, आवास विकास भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी, नैनीताल का निवासी है।

Advertisement

83 हजार कीमत की 803 ग्राम चरस युवकों से बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी धारानौला एसआई दिनेश सिंह परिहार, कांस्टेबल पवन कुमार, होमगार्ड दीवान सिंह सांगा व महिपाल सिंह शामिल हैं।

 

Related News