For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Bageshwar News: स्वास्थ्य शिविर लगा, 31 जांचें और 09 की दंत चिकित्सा

04:50 PM Jun 01, 2022 IST | CNE DESK
bageshwar news  स्वास्थ्य शिविर लगा  31 जांचें और 09 की दंत चिकित्सा
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के राजकीय इंटर कॉलेज कन्यालीकोट में रेडक्रॉस सोसाइटी एवं शिखर सरमूल क्लीनिक की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 31 मरीजों के दांतों की जांच की गई, जबकि नौ लोगों के दंत चिकित्सा की गई।

Advertisement
Advertisement

शिविर में अधिकांश युवा आए। हैरत की बात यह थी के युवा भी अपने दांत निकलवाने आए थे। जिन्हें डॉक्टर ने समझाया कि इस उम्र में दांत निकाले नहीं जाते, इनका इलाज किया जाता है। वही शिविर में कई ऐसे युवा भी थे, जो 16 से 18 वर्ष की उम्र में ही अपने परमानेंट दांत निकलवा चुके हैं। डॉक्टरों ने कहा कि युवाओं ने जागरूकता की कमी के कारण इस उम्र में ही अपने परमानेंट दांत निकलवा दिए हैं, जो भविष्य में उनके लिए नुकसानदायक साबित होगा। शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव आलोक पांडे कार्यकारिणी सदस्य महेश गढ़िया, कन्हैया वर्मा मौजूद थे। मरीजों के दांतों की जांच डॉ. रविंद्र कपकोटी और डॉ. भुवनेश शाक्य ने की। रेड क्रॉस सोसाइटी के फार्मासिस्ट विक्रम भाकुनी ने मरीजों को दवाइयां बांटी। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement