For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

AIC Almora में लगा हैल्थ कैंप, विद्यार्थियों का हुआ संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण

01:56 PM Sep 02, 2024 IST | Deepak Manral
aic almora में लगा हैल्थ कैंप  विद्यार्थियों का हुआ संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण
AIC Almora में लगा हैल्थ कैंप
Advertisement

📌 नि:शुल्क दवाओं का वितरण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा इंटर कालेज, अल्मोड़ा में लगे हैल्थ कैंप में समस्त विद्यार्थियों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण (Head-To-Toe Examination) किया गया। स्वास्थ्य विभाग से आई टीम ने जांच के बाद नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया।

ए.आई.सी. (AIC) के मुख्य सभागार में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) अल्मोड़ा की टीम द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिय एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों की लंबाई, वजन एवं संपूर्ण शरीर का परीक्षण किया गया तथा उन्हे स्वास्थ्य संबंधी जानकारीयां प्रदान की गयी। सभी विद्यार्थियों का आवश्यकतानुसार दवाईयां भी वितरित की गई।

Advertisement

इस मौके पर स्वास्थय विभाग के डॉ सीएस जोशी, डा तनुजा, फार्मेसिस्ट योगेश भटट्‌, मुकुल जोशी, स्टाफ नर्स गीता रौतेला मौजूद रहे। कार्यकम में विद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार जोशी, कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार पाण्डे, समाजसेवी आशीष जोशी, दयाकुष्ण कांडपाल सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय रावत, शिक्षक मनमोहन चौधरी, प्रकाश चन्द्र खोलिया, राजेश आर्या, मनीष नेगी, राजेन्द्र टाकुली, ममता धींगा, सरिता साह उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम अल्मोड़ा एवं संजय कुमार पांडे का इस शिविर के सफल संचालन हेतु आभार व्यक्त् किया गया।

Advertisement


×