अल्मोड़ा: स्वास्थ्य विभाग व नर्सिंग कालेज ने मिलकर निकाली रैली
👉 विश्व एड्स दिवस पर विविध कार्यक्रम
👉 प्रतियोगिताओं में दीपांशी व सुरुचि अव्वल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में आज नाको भारत सरकार के निर्देशानुसार अल्मोड़ा में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। नर्सिंग कालेज अल्मोड़ा की छात्राओं एवं स्वास्थ्य महकमे की टीम ने सुबह जागरूकता रैली निकाली। इसके अलावा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें दीपांशी व सुरुचि ने पहला स्थान पाया।
रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरसी पंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नर्सिंग कालेज अल्मोड़ा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और प्रेरक नाटक प्रस्तुत किए। छात्राओं की पोस्टर व भाषण प्रतियोगिताएं भी हुई। पोस्टर प्रतियोगिता में दीपांशी चंद प्रथम, बबीता फर्त्याल द्वितीय व आंचल आर्या तृतीय रही जबकि भाषण में सुरुचि जोशी प्रथम, दीक्षा द्वितीय व जगवीर कौर तृतीय रहीं। जिन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पंत व अन्य अधिकारियों ने पुरस्कार प्रदान किए।
इस मौके पर सीएमओ डा. पंत ने एचआईवी/एड्स के कारण, लक्षण व बचाव के संबंध में जानकारी दी। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्रांशु डेनियल ने एचआईवी व एड्स में अंतर स्पष्ट किया। नर्सिंग कालेज की इंचार्ज आशा गंगोला व प्रभारी प्राचार्या निकिता आर्या ने छात्राओं को एचआईवी व एड्स के प्रति सजग रहने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक कमलेश भट्ट ने किया। इस कार्यक्रम में एमओटीसी डा. चंदना टोलिया, टीबी क्लीनिक अल्मोड़ा के एसटीएलएस मनोज रावत, भारत राणा, एसटीएस आनंद मेहता समेत ललित जोशी, नरेंद्र चौहान, उमा जोशी, हेमलता भट्ट, गरिमा मेहरा व नर्सिंग कालेज के स्टाफ के लोग शामिल रहे।