EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Heat wave : रुड़की में लू ने ढाया कहर, करीब दर्जनभर अस्पताल में भर्ती

11:00 AM Jun 01, 2024 IST | CNE DESK
रुड़की में लू ने ढाया कहर
Advertisement

📌 उल्टी, पेट दर्द, दस्त, थकान, बुखार की हो रही शिकायत

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून। हरिद्वार के रुड़की में हीट वेव (Heat wave) ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। जबरदस्त गर्मी के चलते लू लगने से करीब दर्जनभर लोग अस्पताल में भर्ती किए गए हैं, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून व हरिद्वार जनपद में बीते कई दिनों से जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। रुड़की की बात करें तो यहां हीट वेव की चपेट में लगातार बहुत से लोग आ रहे हैं।

Advertisement

सरकारी अस्पतालों में लू लगने से लोगों के भर्ती होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं बीती रोज पांच बच्चों समेत 11 लोगों को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया। साथ ही ओपीडी में भी कई मरीज ऐसे आए हैं जिनमें लू लगने के लक्षण मिले हैं। उनको दवा देने के साथ ही विशेष सावधानी बरतने की डॉक्टरों ने सलाह दी है। गर्मी ने इस बार कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

लगातार आ रहे लू प्रभावित मरीज

इधर सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने बताया कि बीती रोज तकरीबन चालीस से पचास बच्चे अस्पताल में चेकअप के लिए आए थे जिनमें से दस बच्चो में लू के लक्षण मिले थे। जिन्हें भर्ती करने की सलाह दी गई थी। जिनमें से 05 बच्चों को परिजनों ने भर्ती किया था। साथ ही इमरजेंसी में भी लू से प्रभावित बहुत से मरीज आ रहे हैं, जिन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

Advertisement

चिकित्सक ने बताया कि अधिकांश को उल्टी, पेट दर्द, दस्त, थकान, बुखार आदि की शिकायत है। साथ ही उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी और लू चलने के कारण अलर्ट जारी किया गया है। अस्पताल में भी सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि मरीजों को बेहतर उपचार दिया जाए और अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने आमजन से अपील करी है कि गर्मी के बढ़ते प्रकोप को लेकर आवश्यक काम न होने पर दोपहर के बाद शाम तक घरों से न निकले और पानी का सेवन ज्यादा करें जिससे लू से बचाव हो सके।

Advertisement

Related News