अल्मोड़ा में झमाझम बारिश, बहने लगी हैं सर्द हवाएं, तपती गर्मी से राहत
06:29 PM Jun 03, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा। यहां सांय करीब सवा छह बजे से तेज गर्जन—तर्जन के साथ झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है। बारिश के चलते लोगों ने तपती गर्मी के बीच राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के तमाम पर्वतीय व मैदानी भू—भागों में इस बार गर्मी की तपन बहुत ज्यादा महसूस की जा रही है। पहाड़ों में भी गर्मी का असर देखा जा रहा है।
विगत काफी दिनों से पहाड़ों में भी बारिश नहीं हो रही थी। जिस कारण मौसम में तपन बढ़ गई थी। लोग काफी गर्मी महसूस कर रहे थे। विगत दो दिन तेज आंधी के बीच बादल छंट जाने से बारिश टल गई थी।
हालांकि आज सोमवार को इंद्र देवता कृपालू हुए और तेज बारिश शुरू हो गई। फिलहाल बारिश से तापमान में परिवर्तन साफ महसूस किया जा रहा है। लोग काफी राहत महसूस कर रहे है। बारिश के साथ बिजली चमकने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।