For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड : देर रात भारी बारिश; नदी-नाले उफनाए, मलबे में दबे कई मकान

11:52 AM Sep 02, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   देर रात भारी बारिश  नदी नाले उफनाए  मलबे में दबे कई मकान
Advertisement

चमोली | उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। मानसून के अंतिम दौर में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश से नुकसान हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर भूस्खलन से नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे बंद है। वहीं चमोली जिले के कर्णप्रयाग नगर के सिमली क्षेत्र में बारिश कहर बनकर बरसी। यहां जोसा और टोटा गदेरे उफान पर आ गए। जिससे रविवार देर रात आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई घरों में पानी और मलबा घुसने से लोग इधर-उधर भागने लगे।

मलबे और पानी की आवाज सुनकर लोग घरों से भागने लगे

नदी नालों को उफान पर देखकर लोग सुरक्षित स्थान की ओर दौड़े। लेकिन जब तक लोगों की समझ में आता, तब तक सिमली क्षेत्र के 7 से 8 मकान में मलबा घुस गया। इस दौरान लोग सामान उठाकर अपने घरों से बाहर भागे। लेकिन नरेंद्र सिंह बिष्ट के मकान में किराए पर रह रहा कैलाश चमोली मकान में फंस गया। हालांकि कैलाश चमोली के बच्चे, पत्नी और भतीजा बाहर निकल चुके थे। बाद में आसपास के लोगों ने मकान का पिछला दरवाजा तोड़कर कैलाश को मलबे से बाहर निकाला।

Advertisement

इसके अलावा गदेरें में आए भारी मालबे की वजह से सिमली बाजार में कई दुकान, एक कार और स्कूटी भी मलबे की चपेट में आ गई। जबकि कर्णप्रयाग के सुभाष नगर में एक विशाल पेड़ हाईवे और बस्ती पर गिर गया। सड़क बाधित होने के बाद सुबह जिला प्रशासन की टीम ने पेड़ को हटाकर हाईवे शुरू किया। पेड़ से एक मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके सिमली क्षेत्र के कई अन्य इलाकों में भी भारी-बड़ी से नुकसान की खबर है।

Chamoli Road Update

1- जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका, नंदप्रयाग तथा सिमली में बंद है व संपूर्ण जनपद में रात से लगातार बारिश हो रही है।
2- राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ पाताल गंगा के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध है।
3- कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग सुनला में मलबा आने के कारण अवरुद्ध है।
4- थराली देवाल के मध्य मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध है।
5- राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ पागलनाला में मलबा आने के कारण अवरुद्ध है।
6- छिनका (चमोली) में अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु खुल गया है।
7- नंदप्रयाग नंदा सड़क मार्ग गणेश नगर, संतोली, सेरा, काण्डई पुल के पास अवरुद्ध है।
8- छिनका के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।

4 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट

उधर मौसम विभाग ने 4 सितंबर तक प्रदेश भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जोरदार बारिश से निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति भी देखी जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग,टिहरी, देहरादून,पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ झमाझम बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisement


×