EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

कैंची धाम में लगा भारी जाम, खैरना पर रोकने पड़े बड़े वाहन

05:40 PM Dec 21, 2024 IST | Deepak Manral
कैंची धाम में लगा भारी जाम, खैरना पर रोकने पड़े बड़े वाहन
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। प्रसिद्ध कैंची धाम में आज शनिवार को भारी जाम लग गया। जिस कारण या​त्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे हुए कि खैरना पुलिस को तमाम बड़े वाहनों को खैरना पर ही रोकना पड़ गया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि हर शनिवार, रविवार और मंगलवार को यहां कैंची धाम में यात्रियों का हजूम उमड़ पड़ता है। इनमें पहाड़ के लोकल लोग तो न के बराबर होते हैं, लेकिन ​यूपी के विभिन्न जनपदों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ा करती है। दिल्ली आदि अन्य राज्यों से भी यात्री आते हैं, लेकिन सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश से आने वालों की हुआ करती है। छुट्टी के दिनों का सदुपयोग लोग बाबा का दर्शन करके करना चाहते हैं।

Advertisement

आज शनिवार को उम्मीद से भी ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी। कैंची में भक्तगण लंबी—लंबी कतारों में देखे गए। जिस कारण खैरना पुलिस ने लगने वाले जाम को कंट्रोल करने के लिए ट्रक आदि बड़े वाहनों को काफी देर के लिए खैरना में ही रोक दिया। जाम के चलते यात्री काफी परेशान दिखे।

 

Advertisement

Related News