EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लाचारी : पुत्र को गरीब पिता ने दान तो कर दी किडनी, पर लगवाये कैसे !

04:21 PM Dec 14, 2023 IST | CNE DESK
लाचारी : पुत्र को गरीब पिता ने दान तो कर दी किडनी, पर लगवाये कैसे !
Advertisement

📌 किडनी ट्रांसप्लांट में 05 लाख से ज्यादा का आयेगा खर्च

👉 आम जनता से लगाई मदद की गुहार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। लमगड़ा विकासखण्ड के बैजीटाना निवासी 22 वर्षीय अंकित मेर का जीवन संकट में है। आर्थिक समस्या से वह पिता द्वारा दान की जाने वाली किडनी को भी लगवाने का साहस नहीं कर पा रहा है। बीते साल 2022 से वह लगातार किडनी सम्बधी गंभीर बीमारी से संघर्ष कर अपना सबकुछ गंवा चुका है। ऑपरेशन में 05 लाख से ज्यादा का खर्चा है, जिसकी व्यवस्था यह अंकित का गरीब परिवार नहीं कर पा रहा है।

Advertisement

पिता और भाई की मजदूरी से चलता है घर खर्च

निर्धन परिवार के अंकित के पिता राम सिंह और भाई मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। मार्च 2023 में अचानक तबीयत खराब होने पर हल्द्वानी जाकर पता चला कि उसकी किड़नी में समस्या है। लगातार सरकारी और निजी चिकित्सालों में धक्के खाकर उसका लगातार डायलेसिस कराया और उसे स्थिर रखा गया।

Advertisement

ऋषिकेश एम्स में चल रहा उपचार

मई में स्थिति ठीक न होने पर परिजनों से रिश्तेदारों के सहयोग से उसे ऋषिकेश एम्स में दिखाया। वहां भी हर बार 5 घंटे के लंबे डायलाईसिस से उसे बचाए रखा लेकिन हाल में चिकित्सकों ने बताया कि उसकी किड़नी खराब हो चुकी है और उसके 55 वर्षीय पिता राम सिंह ने अपनी किड़नी दान करने की इच्छा जताई।

ऑपरेशन में 05 लाख से अधिक का खर्चा

चिकित्सकों ने इस ऑपरेशन का खर्चा 5 लाख से अधिक बताया है। उसके परिजनों ने बताया कि लगातार एक साल से आयुषमान कार्ड का उपयोग करने से उसकी सीमा भी समाप्त हो गई है। अब उनके परिवार के पास इस आपरेशन के लिए धन का संकट है। परिजन अपने युवा पुत्र को बचाने के लिए हर संभव संघर्ष कर रहे हैं।

Advertisement

तमाम लोगों से लगाई मदद की गुहार

लमगड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता और कनिष्ठ प्रमुख किशन सिंह बिष्ट लगातार इस परिवार का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी इस परिवार को सहयोग की अपील की गई है। इसमें क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा जी से भी प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहयोग दिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने विभिन्न सामाजिक लोगों से अंकित के उपचार के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई चाहे तो अंकित के एसबीआई लमगड़ा के खाते पर मदद की धनराशि भेज सकता है। खाता संख्या 37108228284 है। जिसका आईएफएससी कोड SBIN0005975 है।

Advertisement

Contact For Details — PUSHKAR SINGH BISHT — 9412995915

Account Holder name – Ankit Mer

Account - SBI Lamgara

Account Number – 37108228284

IFSC Code —  SBIN0005975

Car Accident : डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, 02 की दर्दनाक मौत

किडनी ट्रांसप्लांट

Related News