EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

यहां शादी में बिन बुलाए आए मेहमानों कर दी ऐसी हरकत, बुलानी पड़ी पुलिस

01:27 PM Dec 20, 2023 IST | CNE DESK
शादी में बिन बुलाए आए मेहमानों कर दी ऐसी हरकत, बुलानी पड़ी पुलिस (Demo Pic)
Advertisement

Intro : अकसर कुछ लोग बिन बुलाए शादियों या अन्य समारोह में चल देते हैं। कई बार इस तरह की हरकत भारी भी पड़ जाती है। खास तौर पर तब जब आप एक तो बिना बुलाए शादी में आए हों और दूसरा वहां जाकर गलत हरकतें भी शुरू कर दें। ऐसा ही एक वाक्या गत दिनों लखनऊ में हुआ, जो काफी चर्चा में है।

शादी में तमंचा लहराने वाले युवक पलिस गिरफ्त में

CNE DESK/दरअसल, लखनऊ के सरोजनीनगर में एक लॉन में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। इतने में दो लड़के मुफ्त का खाने की नियत से शादी समारोह में आ धमके। वहां इन्होंने आराम से बैठ तमाम तरह के भोग खाए और खूब मस्ती की। तब तक सब कुछ ठीक—ठाक चलता रहा।

Advertisement

डांस पर चांच मारने के चक्कर में पहुंच गए जेल

इसके बाद अचानक इन लड़कों को डीजे में डांस करने सूझ गई। तब इन्होंने सोचा कि 'डांस पर चांस' भी मार लिया जाये। यानी कुछ ऐसा टशन दिखायें ताकि लड़कियों का ध्यान इनकी ओर हो जाये। तब दोनों ने अपने पास रखा तमंचा निकाल लिया और बरातियों के साथ नाचने लग गये।

कभी वर तो कभी वधू पक्ष का बता रहे थे खुद को

बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास एक अवैध 315 बोर का असलहा और कारतूस थे। स्टेज पर हथियार लहराकर दोनों डांस कर रहे थे। यह देख वहां मौजूद लोगों को शक हो गया। लड़के वालों ने जब इनसे इनका परिचय पूछा तो इन्होंने कह दिया कि वह लड़की पक्ष की ओर से आये हैं। जब लड़की पक्ष वालों को बुलाया गया तो कोई भी इन्हें पहचान नहीं पाया। जिस पर तत्काल पुलिस बुला ली गई।

Advertisement

सरोजनीनगर थाना

पुलिस के सामने कबूला सच

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो इन लड़कों के होश फख्ता हो गए। सरोजनीनगर थाना पुलिस को युवकों ने बताया कि वे बिना आमंत्रण इस शादी में पहुंचे हैं। जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार युवकों की पहचान पारा के सरोसा भरोसा निवासी राकेश यादव और महमूदपुर निवासी धीर यादव के रूप में हुई हैं इनमें से आरोपी राकेश के पास से 315 बोर का एक देसी तमंचा, एक कारतूस और धीर के पास दो कारतूस मिले हैं।

Advertisement

Related News