EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार; 6 लोगों की मौत

02:49 PM Dec 06, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Uttarakhand/UP News | बेटी के वलीमे से उत्तराखंड अपने घर लौट रहा परिवार गुरुवार देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जोरदार टक्कर से पेड़ टूटकर कार पर गिर गया, जिससे कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बाद में शुक्रवार को एक और कार सवार की मौत हो गई। इस तरह मृतकों की संख्या 6 पहुंच गई। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में खटीमा तहसील के जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुई थी। बुधवार को निकाह के बाद गुरुवार को वालीमे की दावत रखी गई थी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड से दुल्हन पक्ष के लोग भी पीलीभीत आए थे। गुरुवार रात करीब 10 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वधू पक्ष के लोग अर्टिगा कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। कार जैसे ही न्यूरिया थाना क्षेत्र शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई। कार खाईं में पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ भी टूटकर कार पर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला। हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बाद में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। सड़क हादसे के दौरान पांच लोगों की मौत और 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादात में परिजन जिला अस्पताल जा पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। बाद में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई।

हादसे में जान गंवाने वाले

>> कार ड्राइवर (35) अकरम पुत्र मुन्ने निवासी सत्रह मील, खटीमा
>> शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हें निवासी कस्बा खटीमा गोटिया,
>> बाबुद्दीन (60) निवासी बांसखेड़ा थाना अमरिया, जनपद पीलीभीत
>> राकिब (10) पुत्र मो. अहमद निवासी खटीमा गोटिया
>> 65 वर्षीय मंजूर अहमद पुत्र नूर अहमद, निवासी खटीमा
>> मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद निवासी कस्बा खटीमा गोटिया

Advertisement

हादसे में घायल हुए लोग

>> गुलाम अहमद (08) रजा पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी अमौर, खटीमा उत्तराखंड
>> रईस अहमद (45) पुत्र नजीर अहमद निवासी खटीमा भूड़ उत्तराखंड
>> अमजदी (55) पत्नी इरशाद निवासी खमरिया पोटा बरखेड़ा, पीलीभीत
>> जाफरी बेगम (60) पत्नी बाबुद्दीन निवासी बांसखेड़ा अमरिया, पीलीभीत

पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, पति ने दोनों को कुल्हाड़ी से काट दिया

Advertisement

गुजरात के सूरत में 14 फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, ₹70 हजार में डिग्री देने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Related News