For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

तेज रफ्तार का कहर; 6 दोस्तों की मौत, एक गंभीर

11:37 AM May 14, 2024 IST | CNE DESK
तेज रफ्तार का कहर  6 दोस्तों की मौत  एक गंभीर
Advertisement

UP News | उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, यहां गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में आ गई। फिर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार कई मीटर तक घिसटती चली गई। कार संख्या UP14EZ2131 में सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार से शवों और घायलों को निकाला। पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। कार गाजियाबाद से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंच गई। उस समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। ग्रामीणों ने बताया, वाहनों की तेज टक्कर की आवाज से हमारी नींद खुल गई। तुरंत मौके पर पहुंचे। सबसे पहले पुलिस को सूचना दी, फिर कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने लगे। लेकिन कार इस कदर डैमेज थी कि लोगों को निकालना मुश्किल था। इसके बाद पुलिस आई। उन्होंने हमारे साथ मिलकर लोगों को निकालने की कोशिश की। पुलिस ने थक-हारकर गैस कटर मंगाया। कार को काटकर सभी को निकाला गया। पुलिस एम्बुलेंस से उन्हें लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया। वहीं सचिन पुत्र राम किशन निवासी डालू हेड़ा जिला मेरठ की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

Advertisement
Advertisement

हादसे में जान गंवाने वाला रोहित सैनी (33) ड्राइवर था। अनूप सिंह (38) एक टूर एंड ट्रेवल्स से जुड़ा था। संदीप (35) कार वॉशिंग का काम करता था। निक्की जैन (33) टाइल्स की दुकान पर नौकरी करता था। राजू जैन खिलौने की दुकान पर काम करता था और विपिन सोनी कारपेंटर था। वहीं सचिन की हालत गंभीर है।

Advertisement

CHC गढ़मुक्तेश्वर के डॉक्टर सुजीत ने कहा, "पहले दो शव और फिर 4 शव अस्पताल लाए गए। पुलिस अधिकारी मौजूद थे। हमने शव सौंप दिए हैं। मृतकों की संख्या 6 है।" ASP राजकुमार अग्रवाल ने बताया, "कार सवार 6 लोगों की मृत्यु हो गई है, सभी की पहचान की गई है, उनके परिजनों को सूचित किया गया है। CHC में भर्ती कराने के बाद पंचायतनामा व पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है। एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

Advertisement

कैंची धाम के लिए निकले थे दोस्त, टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार

मृतक अनूप के भाई अक्षय ने बताया, ये सभी दोस्त रात करीब साढ़े 8 बजे घर से बाबा नीब करौली कैंची धाम के लिए निकले थे। रात 12 बजे मेरे पास हापुड़ पुलिस के एक इंस्पेक्टर का फोन आया और हादसे की जानकारी दी। कार में कुल 7 लोग थे। 6 की मौत हुई है। सातवें की हालत सीरियस है। अभी हमें ये पता नहीं चल सका है कि हादसा कैसे हुआ। जब सातवें घायल की हालत कुछ ठीक होगी, तब ही वो बताने की स्थिति में आ पाएगा। हालांकि गाड़ी का एक टायर फटा हुआ है। इससे ये आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फटा और कार इससे अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार दूसरी साइड चली गई, जहां वो सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी।

Advertisement
Advertisement

×
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now