EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी के हिमांशु पांडे भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट, CDS परीक्षा में किया था टॉप

11:15 AM Dec 11, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी | हल्द्वानी के पूरनपुर कुमेटिया (लामाचौड़ खास) निवासी हिमांशु पांडे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। हिमांशु पांडे ने सीडीएस परीक्षा 2022 में टॉप किया था। भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून से प्रशिक्षण कर पासआउट हुए हिमांशु को जम्मू-कश्मीर में तैनाती मिली है। हिमांशु की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके व परिजनों में खुशी का माहौल है।

Advertisement

हिमांशु मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के सेराघाट निवासी हैं। उनके पिता कमल पांडे प्राइवेट फर्म में काम करते हैं और मां दुर्गा देवी गृहणी हैं। हिमांशु की बहन भावना पांडे एसबीआई गुजरात में पीओ और छोटा भाई योगेश पांडे कुमाऊं विवि से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।

Advertisement

हिमांशु बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे। अपने सपने को पूरा करने के लिए हिमांशु ने कड़ी मेहनत की और सीडीएस परीक्षा में टॉप किया। उन्हें गोरखा राइफल ग्वालियर यूनिट मिली है।

हिमांशु की उपलब्धि पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री विपिन पांडे, देव बिष्ट, भुवन पांडे, हरीश पांडे, विनोद जोशी, पंकज जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य लखविंदर सिंह, राजू पांडे, सोनू खर्कवाल, नीरज जोशी, किशन पांडे, दीपक, सूरज जोशी, डीके पांडे, रोहित आदि ने बधाई दी है।

Advertisement

उत्तराखंड : ट्रेन की चपेट में आकर पूर्व सांसद के भांजे सहित दो की मौत, शादी में जा रहे थे तीन दोस्त

Advertisement

Related News