EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: सड़क पर खून से सना बेहोश मिला होमगार्ड, उपचार के दौरान मौत

07:23 PM Oct 14, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

✍️ एडीएम आवास पर ड्यूटी को जा रहा था मृतक

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आरे से अपर जिलाधिकारी आवास पर ड्यूटी जा रहा होमगार्ड संदिग्ध परिस्थिति में सड़क पर खून से लतपत हालत में मिला।जिसे आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भर्ती किया गया। यहां से रात में ही उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सोमवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है।

Advertisement

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय होमगार्ड सुंदर राम पुत्र माधो राम निवासी ग्राम आरे गत रविवार रात कपकोट रोड स्थित कठायतबाड़ा के पास बेहोशी की हालत में सड़क पर मिला। वह खून से सना था। जिन्हें 108 से जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। इनके शरीर में चोट लगने तथा नाक से खून निकलने के कारण इन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें रात ही हायर सेंटर रेफर कर दिया। होमगार्ड अपर जिलाधिकारी के आवास पर रात्रि ड्यूटी के लिए अपनी साईकिल से आ रहे थे। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन से टक्कर मारी दी। जब वह डूयूटी पर नहीं पहुंचे, तो साथी होमगार्ड ने उनके मोबाइल पर फोन मिलाया, तो जिला अस्पताल वालों ने फोन उठाया। तब घटना की जानकारी हुई। इसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे और रात में ही उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी ले गए। सोमवार की सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के चार बेटे हैं। सभी की शादी हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक खेतवाल ने कहा कि होमगार्ड के मौत की जांच होनी चाहिए। साथ पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक मुआवाजा देने की मांग की है।

Advertisement

Related News