अल्मोड़ा: मंत्रियों के आश्वासन से जगी सड़क के पुनर्निर्माण की उम्मीद
✍️ केंद्रीय राज्यमंत्री अजय व प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह से मिले आंदोलनकारी
✍️ रानीधारा लिंक रोड प्रकरण, धरातल पर काम होने तक जारी रहेगा धरना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रानीधारा लिंक रोड पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आज आठवें दिन भी नागरिक धरने पर अडिग रहे। दूसरी तरफ समिति का प्रतिनिधिमंडल आज अल्मोड़ा पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा एवं प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत से मिला और उनके समक्ष पूरा प्रकरण रखा। दोनों मंत्रियों ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सड़क का पुनर्निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा और शासन को भेजी फाइल को 15 दिन के अंदर स्वीकृति दे दी जाएगी।
धरने के चलते संघर्ष समिति के लोग केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं जिलाधिकारी से मिला और रानीधारा रोड के पुनर्निर्माण की पुरजोर मांग की। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस मार्ग में इंटरलॉकिंग एवं सीसी मार्ग के लोनिवि द्वारा शासन को भेजी फाइल को जल्द स्वीकृति दिलाई जाएगी। वहीं प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आश्वस्त किया कि जल्दी ही सड़क का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके अलावा आंदोलनकारियों ने डीएम से वार्ता करते हुए उन्हें सीवर लाइन निर्माण के बाद से उत्पन्न समस्या के बारे में बताया। उन्होंने सीवर लाइन के कार्य की जांच कराने की मांग उठाई। इस पर कहा कि सीवर लाइन कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए एक समिति जल्दी गठित की जाएगी। संघर्ष समिति ने उम्मीद जताई कि मंत्रियों व डीएम के आश्वासन से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे, लेकिन तय किया कि जब तक धरातल पर काम नहीं होता, तब तक धरना जारी रहेगा।
आज धरने में समिति के संयोजक विनय किरौला, राज्य आंदोलनकारी कमला जोशी, डॉ. सैयद अली हामिद, रघु तिवारी, कमला दर्मवाल, कलावती भाकुनी, निर्मला चिलवाल, हंसी रावत, नीरजा चौहान, सुजीत टम्टा, राहुल पंत, पवन पंत, दीपा बिष्ट, अर्चना कोठारी, वीर सिंह, माया देवी, भावना रावत, गीता पंत, मनीषा पंत, नवीन चंद पंत, हिमांशु पंत, बीना पंत, नीमा पंत, गंगा पंत, उमा अलमिया, भगवती डोगरा, डॉ. अनुपमा पंत, दीपाली पांडे, अर्चना पंत, कंचन जोशी, मीनाक्षी पांडे, माया बिष्ट, नीरज बिष्ट, सुधा उप्रेती, सुधा उप्रेती, मीना पंत, मीरा पंत, कुमुद जोशी, नरेंद्र सिंह नेगी, मोहित गुप्ता, सुमित नज्जोन, रघुनाथ सिंह आदि शामिल रहे।