For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

क्वारब में दरक रहा पहाड़ कितना खतरनाक ! देखने पहुंची एनएच की टीम

03:01 PM Oct 04, 2024 IST | Deepak Manral
क्वारब में दरक रहा पहाड़ कितना खतरनाक   देखने पहुंची एनएच की टीम
क्वारब में दरक रहा पहाड़ कितना खतरनाक ! देखने पहुंची एनएच की टीम
Advertisement


प्रशासन को दी जायेगी रिपोर्ट, शासन को जायेगा प्रस्ताव

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। क्वारब में पहाड़ दरकने की घटना के बाद हल्द्वानी एनएच विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। विभागीय टीम ने स्वीकार किया कि क्वारब के समीप का यह स्थान बहुत खतरनाक है और यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मामले से शासन—प्रशासन को अवगत कराया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि आज सुबह यहां क्वारब के पास अचानक पहाड़ एक बार फिर दरक गया। जिसके बाद हाईवे पर मलबा फैल गया और कई किलोमीटर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिसके बाद मौके पर जेसीबी मंगाकर रास्ता साफ करवाया गया। इसके बावजूद पहाड़ से रुक—रुककर पत्थर गिर रहे हैं।

इस बीच हल्द्वानी से एनएच की टीम भी पहुंची और उनके द्वारा मौका मुआयना किया। विभागीय टीम ने कहा कि यहां पर हाईवे पर बिन बरसात के पहाड़ से पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अतएव मामले की रिपोर्ट प्रशासन को दी जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यहां के लिए एक प्रपोजल बना शासन को प्रेषित किया जायेगा।विभागीय टीम में अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी प्रवीण कुमार, एचसी पांडे, सहायक अभियंता गिरजा किशोर पांडे आदि शामिल थे।

Advertisement


Advertisement
×