EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

क्वारब में दरक रहा पहाड़ कितना खतरनाक ! देखने पहुंची एनएच की टीम

03:01 PM Oct 04, 2024 IST | Deepak Manral
क्वारब में दरक रहा पहाड़ कितना खतरनाक ! देखने पहुंची एनएच की टीम
Advertisement

प्रशासन को दी जायेगी रिपोर्ट, शासन को जायेगा प्रस्ताव

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। क्वारब में पहाड़ दरकने की घटना के बाद हल्द्वानी एनएच विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। विभागीय टीम ने स्वीकार किया कि क्वारब के समीप का यह स्थान बहुत खतरनाक है और यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मामले से शासन—प्रशासन को अवगत कराया जायेगा।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि आज सुबह यहां क्वारब के पास अचानक पहाड़ एक बार फिर दरक गया। जिसके बाद हाईवे पर मलबा फैल गया और कई किलोमीटर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिसके बाद मौके पर जेसीबी मंगाकर रास्ता साफ करवाया गया। इसके बावजूद पहाड़ से रुक—रुककर पत्थर गिर रहे हैं।

Advertisement

इस बीच हल्द्वानी से एनएच की टीम भी पहुंची और उनके द्वारा मौका मुआयना किया। विभागीय टीम ने कहा कि यहां पर हाईवे पर बिन बरसात के पहाड़ से पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अतएव मामले की रिपोर्ट प्रशासन को दी जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यहां के लिए एक प्रपोजल बना शासन को प्रेषित किया जायेगा।विभागीय टीम में अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी प्रवीण कुमार, एचसी पांडे, सहायक अभियंता गिरजा किशोर पांडे आदि शामिल थे।

Advertisement

Related News