For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

नैनीताल : जंगलों में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटे सेना के हेलीकॉप्टर

12:49 PM Apr 27, 2024 IST | CNE DESK
नैनीताल   जंगलों में लगी भीषण आग  बुझाने में जुटे सेना के हेलीकॉप्टर
बेकाबू हुई नैनीताल के जंगलों में लगी आग, बुझाने में जुटे सेना के हेलीकॉप्टर
Advertisement
बेकाबू हुई नैनीताल के जंगलों में लगी आग, बुझाने में जुटे सेना के हेलीकॉप्टर, भीमताल—नैनीताल झील से लाया जा रहा पानी

सीएनई रिपोर्टर नैनीताल। नैनीताल के जंगलों में लगी आग लगातार रफ्तार पकड़ रही है। हालात यह हैं कि वन विभाग भी इसे नियंत्रित नहीं कर पा रहा है। लिहाजा सेना के हेलीकॉप्टरों को अब आग बुझाने के काम में लगाया गया है। हेलिकॉप्टरों के माध्यम से भीमताल झील से पानी उठा जंगलों में डाला जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वनों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने शनिवार से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में छिड़काव प्रारम्भ कर दिया है। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई है।

Advertisement
Advertisement

बताया कि हेलीकॉप्टर ने अभी तक तीन बार से अधिक झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर डाल दिया है। बता दें कि वनाग्नि से भीमताल, पाइंस, रानीबाग, सातताल, बेतालघाट और रामगढ़ के जंगलों की वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है।

Advertisement

Advertisement

आग की वजह से रोड पर धुआं छाया है और गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गई है। यह आग शहर में हाई कोर्ट कॉलोनी तक आ गई है। वन क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा और आईटीआई भवन भी वनाग्नि की चपेट में आ गया। यहां पर लड़ियाकांटा क्षेत्र के जंगल में भी आग लगी आग विकराल रूप ले चुकी है। तेज हवाओं की वजह से दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी थी। हालांकि अब हेलिकॉप्टर की मदद से प्रशासन आग बुझाने में कुछ हद तक सफल हुआ है।

नैनीताल के खुरपाताल, देवीधुरा, बलदियाखान, ज्योलिकोट, मंगोली, भवाली, भीमताल, मुक्तेश्वर समेत आसपास के जंगलों में आग भड़की हुई है। नैनीताल के टिफिनटॉप सहित नयना पीक, कैमल्स बैक पहाड़ियां धुएं की चपेट में है। निचले इलाकों में तक जंगल की आग की वजह से धुंध छाई है, जिससे नैनीताल में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।

Advertisement
Advertisement

×
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now