न्यूज ब्रेकिंग : छतोला वन पंचायत के जंगलों में भीषण आग
06:07 PM Dec 19, 2024 IST | Deepak Manral
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। शीतला से लगे जंगल छतोला वन पंचायत में आज सुबह से ही भीषण आग लग गई है। वन विभाग की ओर से आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छतोला वन पंचायत में पड़ने वाले जंगल में आग की भीषण लपटें उठ रही हैं। बताना चाहेंगे कि गर्मियों में तो आग अकसर लग जाया करती है, लेकिन सर्दियों के इस मौसम में लगी आग का कारण किसी की शरारत भी हो सकता है। आग बुझाने की टीम में बृजेश विश्वकर्मा, वन रक्षक विपिन बिष्ट, रमेश बिष्ट आदि ग्रामीणों के साथ आग को बुझाने के लिए प्रयासरत हैं।