EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: एनसीसी कैडेटों व पर्यावरण मित्रों को बांटे हाइजीन​ किट

08:10 PM May 08, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ विश्व रेडक्रास दिवस पर कार्यक्रम, निराश्रित बच्चों को बांटी सामग्री

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: 8 मई 2024 को सर जॉन हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिवस एवं विश्व रेडक्रास दिवस पर भारतीय रेडक्रास समिति बागेश्वर द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय सीमार में एनसीसी कैडेट व नगरपालिका के पर्यावरण मित्रों को हाइजीन किट वितरित किये। कार्यक्रम का शुभारंभ रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह ने किया।

Advertisement

इस अवसर पर वक्ताओं ने रेडक्रॉस के उद्देश्यों एवं किये गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि रेडक्रॉस हमेशा जरूरतमन्दों के प्रति समर्पित है। कहा कि रेडक्रॉस द्वारा समय समय रक्तदान कर मदद की। रेडक्रास के सिद्धान्तों के प्रति मानव सेवा किये जाने का आग्रह किया गया,कार्यक्रम का संचालन महासचिव आलोक पांडेय ने किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्सवाण, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, उमेश जोशी, मोइउदीन अहमद तिवारी, कन्हैया वर्मा, आरपी कांडपाल, हरीश पांडेय, डॉ हरीश दफौटी, हिमांशु चौबे, हिमांशु उपाध्याय, पंकज खेतवाल, आदि उपस्थित रहे, उधर गरूड़ में रेडक्रॉस के कार्यकारणी सदस्य उमेश जोशी के नेतृत्व में रेडक्रॉस सदस्यों ने अमोली गांव जाकर तीन निराश्रित बच्चों को स्कूल बैग, किचनसेड आदि प्रदान किये। इस दौरान डीएल वर्मा, शंकर लाल, कैलाश खुल्बे, अनिल पंत आदि मौजूद थे। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भी रेडक्रॉस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Advertisement

Related News