यूपी के नए गृह सचिव बनाए गए IAS दीपक कुमार
लखनऊ | IAS दीपक कुमार यूपी के नए गृह सचिव बनाए गए हैं। UP Government ने 3 IAS अफसर मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। जिसमें से दीपक के नाम पर मुहर लगाई गई। 24 घंटे पहले चुनाव आयोग ने गृह सचिव संजय प्रसाद को पद से हटाने के आदेश दिए थे।
दीपक मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। वह 1990 बैच के IAS अफसर हैं। दीपक के पास मौजूदा समय में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा का चार्ज है। दीपक जालौन, गौतमबुद्धनगर, अयोध्या, कानपुर समेत कई जिलों के डीएम रह चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक, उन्हें गृह सचिव बनाने के पीछे उनकी साफ छवि है। दीपक के पास अर्बन डेवलपमेंट जैसे विभाग का भी चार्ज रहा है। जहां पर इन्होंने केंद्र-राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम किया था।
संजय प्रसाद को क्यों हटाया गया था ?
संजय प्रसाद को हटाने के पीछे कारण बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ ही गृह विभाग का भी चार्ज है। इसके साथ ही, सूचना के प्रमुख सचिव के पद पर भी तैनात हैं। एक साथ संजय प्रसाद के पास 3 प्रमुख चार्ज होने के कारण ही गृह विभाग का चार्ज हटाया गया है।