IAS राधा रतूड़ी बनीं उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव
02:07 PM Jan 31, 2024 IST | CNE DESK
देहरादून | 1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी को उत्तराखण्ड का मुख्य सचिव बनाया गया है, वह प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिए है। अब तक राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात रहीं।
बता दें कि 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु का कार्यकाल आज समाप्त हो गया है। संधु को सेवानिवृत्ति के बाद छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, जो आज पूरा हो गया।
36 साल का है कार्यकाल
आईएएस राधा रतूड़ी अपने 36 वर्ष के कार्यकाल में कई अहम पदों पर आसीन रही हैं। वह अपर मुख्य सचिव महिला सशक्तिकरण, राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी देहरादून समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी भूमिका का निर्वहन कर चुकी हैं।