EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

ICSE-ISC बोर्ड के रिजल्ट जारी, यहां चेक करें Results

11:52 AM May 06, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

ICSE-ISC Board Results | काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 99.47% स्‍टूडेंट्स एग्‍जाम में पास हुए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Advertisement

इस साल 12वीं बोर्ड एग्जाम्स में शामिल हुए कुल 99,901 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इसमें से 98,088 ने एग्जाम को पास किया। कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 98.19% रहा है। वहीं, 10वीं का पास प्रतिशत 99.47% रहा है। एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को ICSE में कम से कम 33% नंबर और ISC में 35% नंबर स्‍कोर करने होते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स, जो मिनिमम मार्क्स स्‍कोर नहीं कर पाते हैं, वे बाद में इंप्रूमेंट एग्जाम्स में बैठ सकते हैं।

Advertisement

इस साल, ISC क्लास 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। वहीं, ICSE क्लास 10 की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इस साल 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवार ISC और ICSE बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए।

ऐसे देखें CISCE बोर्ड का रिजल्ट

1- CISCE की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं।
2- रिजल्ट पेज पर जाएं और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। ICSE/ISC मे से ICSE कोर्स कोड को चुनें।
3- अपना क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि सब्मिट करें।
4- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालें।

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

Related News