For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: ओवरलोडिंग का मामला संज्ञान में आया, तो अमल में आएगी कड़ी कार्यवाही

08:31 PM Sep 14, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  ओवरलोडिंग का मामला संज्ञान में आया  तो अमल में आएगी कड़ी कार्यवाही
Advertisement

✍️ जिलाधिकारी आलोक पांडेय ने संभागीय परिवहन अधिकारी को दी हिदायत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने जनपद में मालवाहक व यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग की शिकायतों को गंभीरता से लिया है और संभागीय परिवहन अधिकारी को ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही अमल में लाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि माल वाहक वाहनों में अधिक माल की ओवरलोडिंग तथा यात्री वाहनों में यात्रियों की ओवरलोडिंग के कारण वाहन दुर्घटनाओं की सम्भावनाएं बढ़ती हैं।उन्होंने कहा है कि अधिकांश वाहन दुर्घटना की एक प्रमुख वजह ओवरलोडिंग भी है। इसलिए ओवरलोडिंग पर लगाम लगाना अति​ आवश्यक है। जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि जनपद अन्तर्गत माल वाहक वाहनों व यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग पर नियन्त्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही अमल में लाते हुए ओवरलोडिंग पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि अब वाहनों में किसी भी प्रकार की ओवरलोडिंग सम्बन्धी प्रकरण संज्ञान आएगा, तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement


















×