बागेश्वर: कोतवाल को हटाया, तो आंदोलन करेगी भाजपा
✍️ एबीवीपी व एनएसयूआई के बीच विवाद का मामला, ज्ञापन सौंपा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पिछले दिनों बीडी पांडे कैंपस बागेश्वर में एबीवीपी व एनएसयूआई के बीच उपजा विवाद अभी भी गरमाया हुआ है। जहां कांग्रेस व उसके फ्रंटल संगठन कोतवाल को हटाने की मांग कर रहे हैं, वहीं आज भाजपा ने ऐलान कर दिया है कि यदि कोतवाल को हटाया, तो वह आंदोलन करेगी।
बुधवार को भाजपा ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी को सौंपा। जिसमें कहा है कि कांग्रेस पार्टी तथा उसके फ्रंटल संगठन पुलिस पर दबाव बना रही है। आरोपित छात्रों को बचाने के लिए कोतवाल कैलाश नेगी को हटाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बवाल खड़ा करने, गुरुजनों से मारपीट, पुलिस से अभ्रदता व गाली—गलौच जैसी गतिविधियों की भाजपा घोर निंदा करती है। ज्ञापन में पुलिस प्रशासन पर अनावश्यक दबाव बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहा है कि यदि दबव में कोतवाल पर कार्रवाई हुई, तो पुलिस कर्मियों का मनोबल गिरेगा। साथ चेताया कि यदि दबाव में कोतवाल को हटाया गया, तो भाजपा आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी, संजय नेगी, विक्की सुयाल, दीपक गस्याल, दयाल कांडपाल, राहुल साह, खड़क टंगड़िया, डा. राजेंद्र परिहार, लक्की गोस्वामी, विमला कपकोटी, भावना गढ़िया, पंकज मेहता आदि उपस्थित थे।