EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: गड्ढायुक्त सड़कों को गड्ढामुक्त नहीं किया, तो विधायक खोलेंगे मोर्चा

05:07 PM Sep 16, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ पत्राचार के बावजूद कदम नहीं उठने से विधायक मनोज तिवारी खफा
✍️ लोनिवि के प्रांतीय व निर्माण खंडों को दिया 20 सितंबर तक का वक्त

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विधायक मनोज तिवारी द्वारा पूर्व में पत्राचार करने के बावजूद नगर की गड्ढायुक्त सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हो सकी। लोनिवि के प्रांतीय खंड व निर्माण खंड ने इन पत्रों पर कोई गौर नहीं फरमाया, जबकि नगर की सड़कों में जगह—जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। इससे नाराज होकर विधायक मनोज तिवारी ने अब इन महकमों को अंतिम चेतावनी दी है कि यदि 20 सितंबर तक सड़कों के गड्ढों को भरने का काम शुरु नहीं हुआ, तो वे इन विभागों के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।

Advertisement

विधायक मनोज तिवारी ने बताया कि अल्मोड़ा नगर की सड़कें बदहाल हैं। जिनमें जगह—जगह बड़े—बड़े गड्ढे बने हैं। पूरे बरसात में इन गड्ढों में पानी भरने से आम जनता ने दुश्वारियां झेलीं। उन्होंने कहा कि ये गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। जहां चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पैदल राही भी परेशान हो रहे हैं। विधायक ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड व प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंताओं से पत्राचार करते हुए इन गड्ढों को भरकर सड़कों दुरुस्त करने का अनुरोध किया, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठ सका है। अब उन्होंने अंतिम चेतावनी दी है कि यदि 20 सितंबर तक गड्ढों/पेच भरने का काम करते हुए सड़कों का सुधारीकरण नहीं हुआ, तो वे इन विभागों के विरुद्ध आंदोलन शुरु कर देंगे।

Advertisement

Related News