EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: रानीधारा मार्ग में सुधार कार्य नहीं चला, तो शुरू होगा धरना

09:41 PM Jun 20, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ विनय किरौला ने दी धमकी, 22 जून तक कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अगर नगर की दुर्दशाग्रस्त रानीधारा लिंक रोड में सुधारीकरण कार्य आरंभ नहीं हुआ, तो सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला अपने सहयोगियों व नागरिकों के साथ 23 जून 2024 से धरना—प्रदर्शन शुरु कर देंगे। उन्होंने यह ऐलान किया है और इस आशय का पत्र आज जिला प्रशासन को सौंपा है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि रानीधारा लिंक रोड की हालत लंबे समय से दुर्दशाग्रस्त है। लोग धूल फांकने को मजबूर हैं। गत दिनों महज दो घंटे की बारिश में सड़क के नीचे स्थित मकानों में पानी व मलबा घुस गया था। इस मार्ग को ठीक करने की मांग लंबे समय से उठ रही है। इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला द्वारा भी इस सड़क में इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने या सीसी करने की मांग उठाई है, लेकिन अभी तक सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरु नहीं हो सका। इसी क्रम में विनय किरौला ने आज इस संबंध में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि रानीधारा लिंक रोड की खराब हालत से लोग दुश्वारियां झेलने को मजबूर हैं। इस सड़क से प्रतिदिन स्कूली बच्चों के साथ ही तमाम लोग आवाजाही करते हैं। सीवर लाइन बिछाने के बाद तो इस सड़क का पुरसाहाल नहीं है।

उन्होंने कहा है कि लगातार अनुरोध के बाद भी कार्यदायी संस्था सड़क की दयनीय हालत की अनदेखी कर घोर लापरवाही बरत रही है। वहीं बरसात निकट है और यही हालत रही तो बरसात में यह सड़क आपदा की दृष्टि से खतरा बन सकती है। इसलिए इसे मानसून से पूर्व ठीक किया जाना जरूरी है। विनय किरौला ने ज्ञापन में अविलंब इसका सुधारीकरण कार्य शुरू करने की पुरजोर मांग उठाई है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि रानीधारा लिंक रोड में 22 जून तक कार्य आरंभ नहीं हुआ, तो वे क्षेत्र के नागरिकों को साथ लेकर रानीधारा मार्ग पर ही 23 जून से धरना शुरु कर देंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Advertisement

Related News