हल्द्वानी: स्पष्ट प्रमाण नहीं था, तो वाहन स्वामी से जमा करवाए 1,36,500 रुपये
✍🏻 निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के मद्देनजर कड़ी चौकसी
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। इसी चेकिंग में तल्लीताल थाना पुलिस व एसएसटी की संयुक्त टीम ने ज्योलीकोट बैरियर पर एक वाहन स्वामी से 01.36 लाख रुपये की नगदी बरामद की है। इस धनराशि के बारे में वाहन स्वामी कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया।
हुआ यूं कि लाल रंग की एक मारुति ब्रेजा वाहन हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आ रही थी। इसी बीच थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस व एसएसटी की संयुक्त ने चेकिंग के दौरान ज्योलीकोट बैरियर पर उसे रोककर चेक किया। इसमें वाहन स्वामी सुधीर सरोहा पुत्र धर्म सिंह, निवासी सेक्टर 15, सोनीपत के कब्जे से कुल 1,36,500 रुपये बरामद किये। पुलिस के अनुसार इस नगदी के बारे में वाहन स्वामी सुधीर सरोहा कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाए। इस स्थिति में यह धनराशि नियमानुसार जमा कर ली गई। टीम में एसएसटी टीम प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई संदीप नेगी व कांस्टेबल दिनेश कार्की शामिल रहे।