EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: 'अगर मुफ्त परामर्श लेना चाहते हैं, तो कल मनकोटी मेडिकेयर में आईये'

11:29 AM Oct 23, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ हृदय एवं न्यूरो संबंधी रोगियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
✍️ नामी हृदय रोग विशेषज्ञ एवं न्यूरो स्पाइन विशेषज्ञ से लें परामर्श

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अगर आप हृदय एवं न्यूरो संबंधी रोग या परेशानी से पीड़ित हैं, तो आप कल गुरुवार यानी 24 अक्टूबर 2024 को जीजीआईसी अल्मोड़ा के निकट मनकोटी मेडिकेयर, टैक्सी स्टेण्ड लिंक रोड में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा सकते हैं। शिविर में नामी हृदय रोग विशेषज्ञ डा. योगेश नागेंद्र (एमबीबीएस, एमडी व डीएम कार्डियोलॉजी) तथा न्यूरो स्पाइन विशेषज्ञ डा. गणेश वी.एल. (एमबीबीएस, एमएस व एमसीएच न्यूरो सर्जरी) से नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं।

Advertisement

समाजसेवी एवं मनकोटी मेडिकेयर के संचालक बीएस मनकोटी ने नि:शुल्क शिविर की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कई मरीज विभिन्न कारणों से चिकित्सा परामर्श लेने के लिए दूर जाने में असमर्थ होते हैं। ऐसे ही लोगों की मदद व सुविधा के लिए यह मुफ्त शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में अपने पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 9557756703, 7037131913 या 9410741122 पर संपर्क किया जा सकता है। श्री मनकोटी ने बताया कि इसके बाद मनकोटी मेडिकेयर में आगामी शनिवार (26 अक्टूबर, 2024) को नेफ़्रोलॉजिस्ट डॉ. एचएस भंडारी भी उपलब्ध रहेंगे, जिनसे उपचार लिया जा सकता है।

Advertisement

Related News